दतिया 27 फरवरी 2024/ मध्य प्रदेश शासन के सहकारित, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री विश्वास सारंग आज दतिया के अल्प प्रवास पर भिण्ड से सेवढा पहुंचे जहां पर जनप्रतिनिधियों ने मुलाकत कर भव्य स्वागत किया।
इसी क्रम सहकारिता मंत्री सेवढा से दतिया पहुंचकर मां पीताम्बरा पर पूजा अर्चना कर दर्शन किए एवं मां का आर्शीवाद लिया एवं दतिया जनप्रनिधियों ने स्वागत कर मुलाकात की।