December 23, 2024 5:11 pm

Home » Uncategorized » दतिया के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ‘असीम’ हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपने वैश्विक कार्यों के लिए कोलम्बो,श्रीलंका में सम्मानित

दतिया के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ‘असीम’ हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपने वैश्विक कार्यों के लिए कोलम्बो,श्रीलंका में सम्मानित

दिनांक 18 फरवरी को श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ‘असीम’ को ग्लोबल टॉवर्स के विशाल सभागार में 22 बें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन कोलंबो, श्रीलंका में ट्रू मीडिया गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया तथा उनके नवगीत संग्रह ‘खेमों में बंटे लोग’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर उनके कार्यों के लिए श्रीलंका की केलणिय विश्वविद्यालय ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। दिनांक 25 फरवरी को कोलम्बो रायपुर की अंतरराष्ट्रीय संस्था ने उन्हें कल्याण सेन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया ।अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र वाचन में डॉ श्रीवास्तव ने सत्र अध्यक्ष के रूप में राम के काम तथा विश्व स्तर पर हिंदी के प्रति लोगों के समर्थन तथा लोकप्रियता की बात रखी। इस अवसर पर काव्य पाठ में डॉ. अरविंद श्रीवास्तव को सभागार में भारत तथा श्रीलंका के साहित्यकारों से भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ ।इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न प्रांतो से अनेक साहित्यकारों ने सहभागिता की थी तथा श्रीलंका में हिंदी साहित्य से जुड़े हुए साहित्यकारों तथा केलणिय विश्वविद्यालय श्रीलंका के प्रोफेसर्स तथा पदाधिकारियों ने भी अपना उद्बोधन दिया।इस अवसर पर यशभारती सम्मान प्राप्त रामकृष्ण राजपूत, जयप्रकाश मानस,हरिसुमन विस्ट, उत्तराखंड की शिक्षा निदेशक सविता मोहन,प्रोफेसर पुष्पा जोशी आदि ने भी अपना उद्बोधन दिया।
यू.ए.ई. के वाणिज्य दूतावास में हिन्दी भाषा के क्षेत्र में अपने विभिन्न कार्यक्रमों में चर्चित रहे डॉ. अरविंद श्रीवास्तव को श्रीलंका में प्राप्त तीनों अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के लिए उनके साहित्यकार मित्रों ने देश व विदेश से उन्हें बधाइयां प्रेषित की हैं।

themptoday
Author: themptoday

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post