भोपाल, भोपाल के कई मुख्य बाजार जो शॉपिंग के हब माने जाते है,जैसे,न्यू मार्केट स्क्वायर, रोशनपुरा आदि।इनमें बने सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता नहीं है,कई दिनों तक ये गंदे पड़े रहते है, न उनमें पानी के सप्लाई की उचित व्यवस्था है, न ही सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन की सुविधा है, जिस वजह से वहां खरीदारी करने आई महिलाओं को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है,वहां रखे हुए कूड़ेदानों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कई दिनों से उन्हें साफ ही न किया गया हो, पानी की कमी के कारण महिला शौचालय से बदबू आती है,जिस वजह से महिलाओं को शौचालय जाते समय बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं बदबू के कारण कई महिलाएं तो शौचालय के बाहर से ही चली जाती है। मध्य प्रदेश मे शौचालय निशुल्क होने के बाबजूद भी वहां बैठे कर्मचारी पैसे लेते है, ऐसे असामाजिक तत्वों के कारण कुछ महिलाएं उन शौचालयों का उपयोग भी नही कर पाती है,जब उन्हें मासिक धर्म के समय शौचालयों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है आज भी कई जगहों पर शौचालयों के निर्माण कार्य अधुरे चल रहे है जिससे बहुत से लोगों को असुविधाजनक वातावरण का सामान करना पड़ रहा है।
Home
»
मध्य प्रदेश
»
भोपाल
»
स्वच्छता अभियानों के बाद भी नहीं दिखी, मध्य प्रदेश की राजधानी के शौचालय में स्वच्छता…
स्वच्छता अभियानों के बाद भी नहीं दिखी, मध्य प्रदेश की राजधानी के शौचालय में स्वच्छता…
- themptoday
- May 17, 2024
- 1:10 am
- No Comments