December 23, 2024 4:55 pm

Home » दिल्ली » पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर राहुल गांधी सहित कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर राहुल गांधी सहित कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली: 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने ‘वीर भूमि’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके योगदानों को याद किया। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे। उन्होंने करोड़ों भारतीय नागरिकों में आशा की किरण जगाई थी और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया।”हम भारत रत्न, राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा, “राजीव गांधी की 80वीं जयंती है। उनका राजनीतिक जीवन छोटा, लेकिन बेहद महत्वपूर्ण था। मार्च 1985 के बजट में उन्होंने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसने आर्थिक नीति के प्रति एक नया दृष्टिकोण दिया।”रमेश ने कहा, “शहादत को प्राप्त होने से कुछ सप्ताह पहले तक राजीव गांधी ने 1991 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र को तैयार करने में कई घंटे बिताए थे, जिसने जून-जुलाई 1991 में नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह द्वारा लाए गए ऐतिहासिक सुधारों की नींव रखी।”कांग्रेस महासचिव ने कहा, “भारत को सॉफ्टवेयर निर्यात में महाशक्ति बनाने की दिशा में पहला प्रत्यक्ष कदम राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान उठाया गया था। सी-डीएसी जैसी संस्थाएं जिन पर आज हमें गर्व है, 1980 के दशक के अंत में स्थापित की गई थीं। राष्ट्रीय आवास बैंक और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक जैसी वित्तीय संस्थाएं भी उसी दौर में अस्तित्व में आई थीं।”

themptoday
Author: themptoday

इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This

Recent Post